Header Ads Widget

New post

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

Sushant Singh Rajput Height, Age, Death, Girlfriend, Family, Biography & More


Introduction 


सुशांत  सिंग  राजपूतं  सबसे  बेस्ट  एक्टर थे।  जिनका  आज  जन्मदिन है। आज हम sushant singh rajput के बारे में बात  करने वाले हैं हमारे कई मित्रों को sushant singh rajput बारे में जानकारी ( Sushant Singh Rajput Height, Age, Death, Girlfriend, Family, Biography & More  ) चाहिए थी।



 तो चलिए  sushant singh rajput के जीवन परिचय ( Sushant Singh Rajput Height, Age, Death, Girlfriend, Family, Biography & More ) के बारे में जानते हैं!




Sushant Singh Rajput Height, Age, Death, Girlfriend, Family, Biography & More




 Table Of Content 


  • sushant singh rajput qik Bio 
  • sushant singh rajput biography
  • सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में
  • सुशांत सिंह राजपूत की उपलब्धियां
  • सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का कारण      


Sushant Singh Rajput Qik Bio 



   नाम

   सुशांत सिंह राजपूत

  पेशा 

   अभिनेता

  डेब्यू टीवी सीरीज़ / मूवी

  फ़िल्म डेब्यू: काई पो चे (2013)

   टीवी डेब्यू

  किस देश में है मेरा (2008)

   पिता

    के के सिंह (सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी)

   बहन

  बड़ी बहनें मीतू सिंह (राज्य स्तरीय क्रिकेटर), श्वेता सिंह कीर्ति और 2 और बड़ी बहनें

  पूर्व गर्लफ्रेंड


  अंकिता लोखंडे (अभिनेत्री) , कृति सैनॉन (अभिनेत्री)

  सुशांत सिंह राजपूत पसंदीदा शौक

 नृत्य और वीडियो गेम खेलना

  पसंदीदा अभिनेता


  रयान गोसलिंग, कीनू रीव्स, शाहरुख खान, डैनियल डे लुईस


  पसंदीदा अभिनेत्री

  ईशा शेरवानी

 पसंदीदा खाना

  राजमा चवाल, आलू पराठा, पूरन पोली, पास्ता, लस्सी

   राष्ट्रीयता

  भारतीय

  जन्म की तारीख


   21 जनवरी 1986

  मृत्यु तिथि

  14 जून, 2020

  मृत्यु की जगह

 बांद्रा पश्चिम, मुंबई, भारत





सुशांत सिंह राजपूत का बॉलीवुड तक का सफर 


सुशांत सिंह राजपूत की गिनती ऐसे बड़ी अभिनेता में होती है। जिन्होंने स्वयं की मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री  में खूब नाम कमाया है।


सुशांत का  जन्म एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई ST. KARENS HIGH SCHOOL BIHAR  में  पूरी की। सन्  2002 में उनकी माता का निधन हो गया। जिसे सुशांत को गहरा सदमा लगा उसके पश्चात उनका पूरा परिवार पटना से दिल्ली आ गया और उन्होंने आगे की पढ़ाई दिल्ली में KULACHI  HANSRAJ  MODEL स्कूल में की।


स्कूल की पढ़ाई करने के पश्चात उन्होंने DELHI  TECHNOLOGICAL UNIVERSITY में MECHANICAL ब्रांच में एडमिशन लिया। उन्होंने पढ़ाई  करते हुए डांस क्लास भी जाना चालू किया। उन्हें डांस में बहुत रुचि थी उनके डांस में लगन को देखकर उन्हें सन 2006 के फिल्म फेयर अवार्ड में बैकग्राउंड डांसर के लिए चुना गया।
 इसके पश्चात उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आयोजित COMMON WEAL GAMES CEREMONY  में डांसर के रूप में चुना गया। 


उन्होंने पढ़ाई के साथ ही साथ ड्रामा क्लास भी जाना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे सुशांत की रुचि पढ़ाई से हटकर डांस व ड्रामा में आने लगी। उसके पश्चात वे इंजीनियरिंग को बीच में ही छोड़कर मुंबई आ गए।  वहां आकर उन्होंने नादिरा बब्बर की एकजुट एक्टिंग थिएटर में प्रवेश लिया।


सन् 2012 में एक प्रोड्यूसर  ने उन्हें एक जगह एक्टिंग करते हुए देखा और उनके एक्टिंग को देखकर वे प्रभावित हुए और उन्होंने एक टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल में सुशांत सिंह राजपूत को चुना।


 इस टीवी सीरियल के पश्चात उन्हें सबसे प्रचलित टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में अपना रोल अदा करने का निमंत्रण आया। सन् 2011 में सुशांत ने पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल छोड़कर FILM  MAKING  STUDIO  के लिए विदेश चले गए विदेश से आने के कुछ समय पश्चात उन्हें एक फिल्म काई पो चे में जगह मिल गई।


धीरे धीरे उनकी अच्छे प्रदर्शन को देख उन्हें कई बड़े फिल्मों का निमंत्रण आता गया और वह अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ते गए।


Sushant Singh Rajput Height, Age, Death, Girlfriend, Family, Biography & More



सुशांत सिंह राजपूत की उपलब्धियां  (Award of sushant singh )


वैसे तो सुशांत सिंह राजपूत में अपने पूरे जीवन में बहुत सारी उपलब्धियां प्राप्त की है जिनमें से कुछ अवार्ड निम्न है


(1)  ITA Award for Desh Ka Sitara – Best Popular Actor

(2)  BIG Star Most Entertaining Television Male Actor

(3)  Guild Award for Best Male Debut

(4)  Screen Award for Best Actor (Critics)




सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का कारण


14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर पर मिला जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत ही बड़ा झटका लगा और हिंदुस्तान ने एक उभरते हुए सितारे को खो दिया किंतु अभी तक उनकी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है


 पुलिस के मुताबिक यह एक आत्महत्या है किंतु घटनास्थल पर मिले सभी सबूतों से यह सिद्ध होता है कि यह आत्महत्या नहीं है यह केस सीबीआई को दे दिया गया है कुछ ही दिनों में हमें इसका कारण मिल जाएगा।


आपके पास  मैं sushant singh rajput biography और जानकारी  हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट। अगर आपको Life History Of  sushant singh rajput biography अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp Status और Facebook पर Share कीजिये।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for this compliment