Introduction ( प्रस्तावना )
हेलेन केलर बहुत ही बुद्दिमान और तेजस्वी महिला थी। जिन्होंने अपने जीवन से नामुमकिन शब्द को दुनिया से ही निकाल दिया।
आज हम हेलेन केलर (Helen Keller) के बारे में बात करने वाले हैं हमारे कई मित्रों को हेलेन केलर बारे में जानकारी (Helen Keller information in Hindi) चाहिए थी।
तो चलिए हेलेन केलर के जीवन परिचय (biography of Helen Keller in Hindi) के बारे में जानते हैं!
TABLE OF CONTENT
- Introduction ( प्रस्तावना )
- Helen keller qik bio
- Helen keller biography in hindi ( हेलेन केलर की जीवनी )
- Helen keller education ( हेलेन केलर की शिक्षा )
- Awards and Honors ( पुरुस्कार एवं सम्मान )
- Helen keller movie ( हेलेन केलर पर फिल्म )
- Sandeep Maheshwari on helen keller ( संदीप माहेश्वरी के तर्क हेलेन केलर के ऊपर )
- Facts of helen keller ( हेलेन केलर के आश्चर्य जनक रहस्य )
- Hellen keller thought in hindi ( हेलेन केलर के विचार )
- Conclusion ( निष्कर्ष )
Helen Keller Qik bio
पूरा नाम |
हेलन केलर |
पिता का नाम |
अर्थर हेनले केलर (Arthur Henley Keller) |
माता का नाम |
केट एडम्स केलर |
शिक्षा |
बीए (हॉवर्ड यूनिवर्सिटी) |
जन्म |
27 जून 1880, अलबामा, अमेरिका |
मृत्यु |
1 जून, 1968 |
शिक्षक का नाम |
एनी |
Helen keller biography in hindi ( हेलेन केलर की जीवनी )
दुनिया में सबसे प्रसिध्द व पसंदीदा महिला आदरणीय हेलेन केलर का जन्म 27 27 जून 1880, को अमेरिका के अलबामा में हुआ था। हेलेन केलर का पूरा नाम हेलेन एडम्स केलर था।
हेलेन के पिता का नाम आर्थर एच केलर था और माता का नाम केथरीन एडम्स केलर था। पिता सेना में कार्यरत थे।
हेलेन जन्म से स्वस्थ थी। परिवार में सभी बहुत खुश थे और सब अच्छा चल रहा था किन्तु 19 महीने बाद हेलेन को अत्यंत तीव्र और भयानक बुखार आया उनके माता पिता बहुत घबरा गए और अस्पताल ले गए।
3 - 4 दिन में हेलेन का बुखार उतरा ज्यादा तर ऐसे मामले में मरीजों की मृत्यु हो जाती है किन्तु हेलेन बच गई थी। बुखार ठीक होने के तुरंत बाद उनकी बोलने , सुनने , और देखने की शक्ति जा चुकी थी।
अब माता पिता के सामने एक बहुत बड़ी समस्या थी की हेलेन का जीवन उनकी शिक्षा और सभी बाते उनके माता पिता को परेशान कर रही थी।
धीरे- धीरे समय बीतता गया तभी एक दिन उन्हें एक शिक्षक एनी मिली तभी से हेलेन के जीवन में परिवर्तन आया और हेलेन उच्च शिक्षा प्राप्त कर सभी के लिए एक मिशाल बनी और जीवन में अपने माता पिता का नाम रोशन किया। हेलेन की मृत्यु 1 जून, 1968 को प्रातः कल में हुई।
Helen keller education ( हेलेन केलर की शिक्षा )
हेलन केलर के सम्पूर्ण जीवन को निखारने और उनको शिक्षित करने में सम्पूर्ण श्रेय हेलन के शिक्षक एनी को जाता है।
एनी ने हेलेन को भिन- भिन्न तरीकों से शिक्षा दी है एनी ने हेलेन को शिक्षा देने के लिए मेनुअली अल्फाबेट तरिके का सहारा लिया। इस तरिके में एनी अपने हाथो में पानी की बुँदे के द्वारा अक्षरो का सकेंत बनाती थी और हेलन को हाथो के द्वारा अनुभव कराती थी इस तरिके से हेलन जल्दी ही सम्पूर्ण वाक्य शिख चुकी थी।
कुछ समय पश्चात एनी के सुझाव से हेलन के माता पिता ने उन्हें नेत्रहिन् के इंसीट्यूट में भेज दिया वहा उन्होंने ६ साल तक ब्रेल लिपि सीखी।
अब हेलन का मानसिक और व्यक्तिगत विकास हो चुका था उन्हें सब चीजे की समझ हो गई थी और उनके अंदर सीखने का जूनून और भी बढ़ गया था।
हेलेन ने नूयार्क के हमसन स्कूल ऑफ डीप में सकेंत भाषा का अध्यन किया । सन १९०४ में हेलन केलर ने रेडफ्लिफ कालेज में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। हेलन पूरी तरह से शिक्षित हो चुकी थी ।
हेलन केलर ने एक पुस्तक लिखी जिसका नाम the story of my life है।
हेलन ने अनेक भाषा सीखी थी जैसे - फ्रेंच , अंग्रेजी , लेटिन , ग्रीक और जर्मन।
Awards and Honors ( पुरुस्कार एवं सम्मान )
हेलन केलर ने अपने तेजस्वी बुध्दि और सीखने के जूनून से सभी के दिल और दिमाग पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी। उन्होंने बहुत सारी सम्मान और अवार्ड जीते है।
- हीलन केलर को सन 1936 में थियोडोर रूजवेल्ट विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
- सन 1964 में उन्हें राष्ट्रपति स्वतंत्रता पदक दिया गया है।
- उन्हें विमन हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया है।
- भारत के दिल्ली विश्व विद्यालय में उन्हें मानद डायरेक्टर की उपाधि दी गई।
- सन 2005 में हेलन केलर के जीवन के उपर हिंदी फिल्म ब्लैक नामक फिल्म बनाई गई है।
Helen keller movie ( हेलेन केलर पर फिल्म )
हेलन केलर एक साहसी , बहादुर , और तेजस्वी बुध्दि वाली बुध्दिमान महिला थी जिनके जीवन पर हिंदी फिल्म इंड्रस्टी में हिंदी फिल्म " ब्लेक " भी बन चुकी है। इस फिल्म को मशहूर डाइरेक्टर संजय लीला भन्सारी जी के नेतृत्व में डाइरेक्ट किया गया है। इस फिल्म में हेलन केलर का किरदार रानी मुखर्जी ने बखुभी निभाया है।
Sandeep Maheshwari on helen
keller ( संदीप माहेश्वरी के तर्क हेलेन केलर के ऊपर )
मशहूर मोर्टिवेसनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने कई बार अपने दर्शको को never ever give up का एक्साम्प्ल देते हुए हेलन केलर की जीवन की कहानी सुनाई है आप नीचे दिए गए वीडियो में पूरी कहानी सुन सकते है।
Facts of helen keller ( हेलेन केलर के आश्चर्य जनक रहस्य )
हेलेन केलर की सवेंदन शक्ति अत्यंत तीव्र थी , वे नेत्रहीन होने के बावजूद आम व्यक्ति के जैसे हर कार्य को सफलता पूर्ण सम्पन्न करती थी। उन्हें बच्चो को पढ़ना, शतरंज खेलना , गेम खेलना अत्यंत प्रिय था।
Hellen keller thought in hindi ( हेलेन केलर के विचार )
विश्वास वह ताकत है जिससे बिखरे हुई अंधकार दुनिया में भी रोशनी लाई जा सकती है।
यदि आप अपना चेहरा सूर्य की तरफ रहेंगे तो आप छाया कभी नहीं देख पाएंगे।
यदि हम अपने कार्य में पर्याप्त समय देते हैं तो , हम जो चाहे वह कर सकते हैं।
Conclusion ( निष्कर्ष )
आप सभी को हेलेन केलर के जीवन से बहुत कुछ सीखने मिला होगा सबसे महत्वपुर्ण बात जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए क्योकि कोशिश करने वाली की हार नहीं होती।
आपके पास Helen Keller in Hindi मैं और जानकारी हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट। अगर आपको Life History Of Helen Keller in Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp Status और Facebook पर Share कीजिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for this compliment