Introduction ( प्रस्तावना )
आज हम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में बात करने वाले हैं हमारे कई मित्रों को जसप्रीत बुमराह बारे में जानकारी ( Jasprit Bumrah Wife, Age, Marriage, Net Worth, Height , Family, Instagram Biography & More ) चाहिए थी।
तो चलिए जसप्रीत बुमराह के जीवन परिचय (Jasprit Bumrah Wife, Age, Marriage, Net Worth, Height , Family, Instagram Biography & More ) के बारे में जानते हैं
TABLE OF CONTENT
- Introduction ( प्रस्तावना )
- Jasprit Bumrah Quick Bio
- Jasprit Bumrah Biography
- Favorite Things of Jasprit Bumrah
- Jasprit Bumrah Marriage
- Jasprit Bumrah Wife
- Jasprit Bumrah Social media account
- Conclusion ( निष्कर्ष )
Jasprit Bumrah Quick Bio
Name
|
Jasprit Jasbir Singh Bumrah
|
Nick Name
|
JB, Jassi
|
Date of Birth
|
6 December 1993 |
Age
|
28 Years
|
Birth Place
|
Ahmedabad
|
Height
|
5’ 9” Feet
|
Weight
|
68 kg
|
Profession
|
Indian Cricketer (Fast-medium bowler)
|
Father
|
Late Jasbir Singh
|
Mother
|
Daljit Kaur
|
Wife
|
Sanjana Ganesan
|
School
|
Nirman High School, Ahmedabad
|
Nationality
|
Indian
|
Net Worth
|
$51 Million
|
Coach
|
Kishore Trivedi
|
ODI Debut
|
23 January 2016 v Australia
|
Test Debut
|
5 January 2018 v South Africa
|
T20 Debut
|
26 January 2016 v Australia
|
IPL Debut
|
Debut From Mumbai Indians in 2013 vs Royal Challengers Banglore
|
Jasprit Bumrah Biography
" जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाडी बेहतरीन होता है "
अपनी हाई स्पिन और तेज रफ्तार वाली गेंद से विपरीत टीम के बल्लेबाज के होश उड़ाने वाले जसप्रीत बुमराह के लिए अगर यह लाइन कही जाये तो बिलकुल सटीक बैठती है।
तेज बॉलिंग के क्षेत्र में हमेशा से ही पीछे रहने वाली इंडियन क्रिकेट टीम को एक नया स्थान दिलाने में जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले लिया जायेगा। लेकिन आज अपनी सफलता की उचाई को गर्व से मासूस करने वाले जसप्रीत बुमराह का यह सफर बिलकुल आसान नहीं था , जहा एक मिडिल क्लास फॅमिली में जन्म लेने के बाद अगर घर के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो दुनिया थम सी जाती है।
6 दिसम्बर 1993 को इस तेज गेंदबाज का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ। पिता का नाम जसबीर सींग था , जो की एक बिजनेसमैन थे। और माता का नाम दलजीत कोर है जो पेशे से प्रिंसिपल थी और एक छोटी बहन जुहिका है।
बचपन से ही उनका खेलो में बहुत दिलचस्पी थी वह बचपन से ही अपनी उम्र के सारे बच्चो से अलग थे। क्यकि आमतौर पर बच्चो को बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है किन्तु वही बुमराह को गेंदबाजी करना बहुत पसंद था। ऐसे यूनिक इंट्रेस्ट के वजह से आज वो इतनी कामयाबी की सीढ़ीया चढ़ रहे है।
बुमराह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई निर्माण हाई स्कूल अहमदाबाद से की जिमसे उनकी माता प्रिंसिपल हुआ करती थी।
बुमराह जब 7 साल के थे तो उनके पिता ने गंभीर बीमारी के चलते शरीर छोड़ दिया जो बुमराह, उनकी माँ और बहन के लिए बहुत ही कठिन समय था । उनकी माँ ने बहुत जल्दी ही खुद को संभाला और अपने दोनों बच्च्चो के भविष्य सवारने में लग गई।
समय बीतता गया और बुमराह की लगन क्रिकेट में बढ़ती गई , जब वे 14 साल के थे तो उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने की बात को अपनी माँ के सामने रखा लेकिन उनकी माँ ने साफ मना कर दिया की क्रिकेट की जिद छोड़ दो इसमें कुछ करियर नहीं बन पायेगा। लेकिन बुमराह के लगन को देख कर उनकी माँ भी मान गई।
इसके बाद बुमराह ने अपने नए करियर की शुरुआत की और अपनी शानदार बॉलिंग से उसने सभी लोगो के मन में अपनी जगह बना ली। MRF Pace Foundation में उन्हें ट्रेनिंग का सुनहरा मौका मिला।
MRF Pace Foundation जो की chennai में स्थित है जहा Fast Bowlers के लिए कोचिंग सेंटर है , जहॉ पर कॉचेस और एक्सपर्ट की देख रेख में गेंदबाजी अपनी गेंदबाजी को निखारते है इसी फाउंडेशन ने इंडिया टीम को इरफ़ान पठान , मुनाफ पटेल , ज़हीर खान जैसे तेज गेंदबाज दिए है
इस फाउंडेशन में बुमराह को अपनी बॉलिंग निखारने में काफी मदद मिली और उनके परफॉरमेंस को देखते हुए अक्टूबर , 2013 में अंडर- 19 टीम में खेलने का मौका दिया गया जिसमे बुमराह ने 7 विकेट लिए थे , और इसी तरह 1st क्लास क्रिकेट की शुरुआत बहुत ही शानदार तरीके से की।
आगे चलकर उनके शानदार खेल को देख कर
john write ने IPL के अंदर
Mumbai Indian के टीम में खिलाने का निर्णय लिया और इस तरह 19 साल की उम्र में बुमराह ने पहला आईपीएल खेला और
RCB के खिलाफ 3 विकेट लिए और अपना सलेक्शन फिक्स किया।
2014 में वे पुनः उसी टीम से आईपीएल खेले जहॉ उन्होंने 11 मैच में 5 विकेट लिए थे। इसके बाद 2015 में उन्हें चोट की वजह से आईपीएल को छोड़ना पढ़ा और वे आईपीएल नहीं खेल पाए।
27 जनवरी 2016 में नेशनल लेवल में T-20 खेलने का मौका मिला और बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी-20 खेला। 2016 में ही बुमराह टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी बन गए। देखते ही देखते बुमराह के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे में ले लिया गया।
कुछ सालो में बुमराह विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हो गए और वे वनडे टूर्नामेंट के रैंकिंग में पहले स्थान में आ गए।
हाल ही में उन्होंने शादी की है।
Favorite Things of Jasprit Bumrah
दोस्तों आप सभी को जसप्रीत बुमराह के पसंदीदा चीजों के बारे में जानने मिलेगा। मैं आप सभी को बता दू की
एक इंटरव्यू में बुमराह ने अपने पसंद न पसंद के बारे में खुल कर बताया था चलिए जाने बुमराह की पसंदीदा चीजे-
- पसंदीदा अभिनेता :- अमिताभ, रणवीर सिंह
- पसंदीदा अभिनेत्री :- दीपिका पांडुकोन
- पसंदीदा फिल्म निर्माता :- संजय लीला बंसाली
- पसंदीदा इत्र ब्रांड :- उपलब्ध नहीं है
- पसंदीदा फैशन ब्रांड :- उपलब्ध नहीं है
- पसंदीदा Destinations :- Newyork
Jasprit Bumrah Marriage
दोस्तों जी है जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में शादी की है, उन्होंने TV presenter Sanjana Ganesan से शादी की है, कोरोना काल की वजह से उनके शादी में परिवार वाले और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हो पाए। उन्होंने ने अपनी शादी की कुछ फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की है।
Jasprit Bumrah Wife
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेसन है जो की एक इंडियन एंकर है। माना जाता है की जसप्रीत बुमराह
और Sanjana Ganesan की मुलाकात एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी। दोस्तों Sanjana Ganesan स्पोर्ट एंकर है।
आप सभी को जान कर हैरानी होगी , जसप्रीत बुमराह की वाइफ इंडियन प्रीमियर लीग में कलकत्ता राइट
नाईटडर की टीम को सपोर्ट करती है किन्तु उनके पति जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियन की टीम से मैच खेलते है।
Jasprit Bumrah Social media account
आप सभी इंडियन क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को उनके सोशल मिडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते है। मै उनके सोशल मिडिया अकाउंट का लिंक नीचे दे रहा हु।
Conclusion ( निष्कर्ष )
आप सभी को जसप्रीत बुमराह के जीवन से बहुत कुछ सीखने मिला होगा सबसे महत्वपुर्ण बात जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए क्योकि कोशिश करने वाली की हार नहीं होती।
आपके पास Jasprit Bumrah in Hindi मैं और जानकारी हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट। अगर आपको Life History Of Jasprit Bumrah in Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp Status और Facebook पर Share कीजिये।
इन्हे भी पढ़े :-
- Helen keller, Husband , Story, Teacher , quotes , Movie , Born , Death Biography & more
- Harsh Beniwal (YouTuber) Height, Weight, Age, Girlfriend, Biography & More
- Devdutt Padikka, age, girlfriend , height , instagram , ipl price 2021 , biography & More
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for this compliment